Alastair Cook has taken a stunning catch of Ajinkya rahane which he will never forget. It was good length delivery of Stuart broad. Rahane wanted to play it for Cover drive but ball took his bat's Edge. Cook was in slip who took one hand blinder catch of Rahane and Made everyone stunned.
#IndiaVsEngland3rdTest, #Cookcatch, #rahane
क्रिकेट इतिहास में आज तक हमलोगों ने कई बेहतरीन कैच देखे हैं. कई बार कैच ने मैच भी जिताया है. जबकि कुछ कैच हमेशा के लिए यादगार भी बन जाता है. ऐसा ही कुछ आज ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में देखने को मिला. जब इंग्लैंड के स्टार और अनुभवी बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक ने एक अद्भुत कैच लपका. जी हाँ, ये कैच था अजिंक्य रहाणे का. एलिस्टेयर कुक खुद कैच लेने के बाद असमंजस में थे कि उनसे ये कैसा हो गया. दरअसल, स्टुअर्ट ब्रॉड की एक अंदर आती गेंद पर रहाणे ने कवर ड्राइव शॉट खेलना चाहा. लेकिन, गेंद ने रहाणे के बल्ले का बाहिरी किनारा लेते हुए सीधे पीछे की तरफ गया. हालांकि, ये कैच विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो का था. लेकिन, ठीक पहले स्लिप में खड़े एलिस्टेयर कुक ने अपनी ओर आती गेंद को अद्भुत तरीके से लपका.